- अमिताभ बच्चन का 5 किलो वजन हुआ कम
- सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
- KBC 11 की शूटिंग हुई फिर से शुरू
नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिसकी वजह से कुछ समय पहले उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा था। अमिताभ को देर रात नानावाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बताया गया कि अमिताभ बच्चन रूटिन चेकअप के लिए एडमिट थे।

जिसके बाद अमिताभ ने अपनी हालत के बारे में बताते हुए एक पोस्ट लिखा उन्होनें इस पोस्ट की शुरूआता केबीसी के गेम शो से की उन्होंने लिखा कि “मैं अब ठीक हूं और केबीसी की शूटिंग भी करने लगा हूं लेकिन अस्पताल से आने के बाद मेरा वजन कम हो चुका है, जब उन्होंने मुझे बताया कि मेरा 5 किलो वजन कम हो गया है तो मुझे काफी हैरानी हुई”। अमिताभ जब बीमार थे तब कौन बनेगा का करोड़पति की शूटिंग को रोक दिया गयाथा। जिसके बाद अब अमिताभ शूटिंग पर आने लगे हैं।
Comments
Post a Comment